भभुआ, सितम्बर 12 -- एसपी, डीडीसी व अन्य ने जायसवाल दुर्गा पूजा स्थल की जांच की जांच के दौरान पुराना चौक पथ में एक घंटे तक बाधित रहा आवागमन (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उपद्रवी तत्वों ने गुरुवार की रात शहर के पुराना चौक जाने वाले पथ में जायसवाल दुर्गा पूजा स्थल की अर्द्धनिर्मित कई मूर्तियों के अंग को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से नाराज जायसवाल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, उपविकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने एसपी को बताया कि पूजा समारोह आयोजित करने के लिए उक्त स्थल पर कलाकारों द्वारा मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है...