दरभंगा, मार्च 12 -- बेनीपुर। शांति समिति की बैठक मंगलवार को बहेड़ा थाना पर एसडीएम शंभूनाथ झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रंगों का त्योहार होली एवं रमजान के जुम्मा नमाज़ सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम ने कहा अश्लील गाना एवं डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से करने तथा 14 मार्च को रमजान के जुम्मे के नमाज होने से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में एक दूसरे को सहयोग करने की बात कही गई। बैठक में कई सदस्यों ने कहा कि होली के दौरान कई जगहों पर शराब कारोबारी नुका-छुपा कर शराब बेच रहे हैं। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि शराब बेचने वाले की गुप्त सूचना उपलब्ध करावें, ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। शराबियों पर पैनी नजर रखने...