चतरा, जनवरी 23 -- चतरा, संवाददाता। सरस्वती पूजा के मद्देनज पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस लाईन में मॉकड्रील का आयोजन किया। मॉकड्रील के माध्यम से दर्शाया गया कि किसी भी अप्रिय स्थिति या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से निपटने के लिये पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस लाइन मैदान में जवानों ने दंगा नियंत्रण और भीड़ को तितर-बितर करने का युद्धाभ्यास किया। एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में आयोजित इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था। पुलिस ने दिखाया कि यदि सरस्वती पूजा के दौरान कोई भी तत्व सौहार्द बिगाड़ने या कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करता है, तो चतरा पुलिस उससे निपटने के लिए हर पल तैयार है। एसडीपीओ ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि त्योहारों के दौरान छोटी-मोटी कहासुनी बड़े विवाद का रूप ले लेती है। इसी को ...