गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम। राजस्व सेवाओं को लोगों को और अधिक निकट पहुंचाने तथा पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को हरसरू और कादीपुर उप-तहसीलों में एक दिवसीय खुला दरबार लगाया गया। दोनों उप-तहसील कार्यालयों में 360 से अधिक लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा। एसडीएम मानेसर दर्शन यादव ने हरसरू व कादीपुर उप-तहसीलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो। राजस्व रिकॉर्ड से संबंधित सभी कार्य पारदर्शिता और दक्षता के साथ निपटाए जाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने लोगों से भी सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनकर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खुले दरबार प्रशासनिक पारदर्शिता का उदाहरण हैं और इससे जनता का...