बस्ती, सितम्बर 9 -- मुंडेरवा। नगरपंचायत के वार्ड नंबर 11 शहीद बद्री प्रसाद नगर में स्थित उपडाक घर कुछ दबंगों द्वारा पोस्ट आफिस पर आए ग्राहकों की बाइक को लग्जरी वाहन चढ़ाकर तोड़ने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपडाक घर के सामने हुई घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। इससे किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। सोमवार को लग्जरी वाहन से कुछ लोग आए और डाकघर के सामने खड़े वाहनों को गिराकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 'हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडिओं के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दबंग उपद्रव मचा रहे हैं और महिलाओं से भी अभद्रता कर रहे है। इस घटना को देखकर अफरातफरी मच गई। घटना के बारे में उपडाकपाल प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। थाना...