मिर्जापुर, फरवरी 18 -- मिर्जापुर। वासलीगंज उपडाकघर में पिछले चार महीनों से आउटर मशीन खराब पड़ी है, जिससे डाकघर की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट जैसी जरूरी सेवाएं बाधित होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी जमशीर अली अंसारी ने इस समस्या को लेकर चीफ पेस्ट मास्टर, लखनऊ को पत्र लिखकर जल्द से जल्द मशीन को ठीक कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि मशीन खराब होने से राजस्व की भी हानि हो रही है, और डाकघर के कर्मचारी आए दिन यही कहकर लोगों को लौटा रहे हैं कि मशीन काम नहीं कर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...