किशनगंज, नवम्बर 16 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता ब्रिटिश काल में स्थापित उप डाकघर बहादुरगंज का जर्जर भवन लंबे समय से उद्धारक की बाट जोह रहा है। उपडाकघर के जर्जर भवन में डाकघर का संचालन कभी भी जान -माल की बड़ी अनहोनी घटना कारित कर सकता है। बावजूद उसके विभागीय स्तर पर मानवरहित घोषित डाकघर भवन में कार्य का संचालन स्थानीय डाक-कर्मियों की मजबुरी बन गई है। जानकारी के अनुसार विगत 21 मई 2025 को कार्यपालक अभियंता पोस्टल सिविल डिवीजन पटना द्वारा कटिहार प्रमंडल अंतर्गत उप डाकघर बहादुरगंज के जर्जर भवन की स्थिति दयनीय और कर्मचारियों के लिए असुरक्षित बताकर मानव रहित संबंधी रिपोर्ट विभाग को सौंपा था। कार्यपालक अभियंता पोस्टल सिविल डिवीजन द्वारा जर्जर डाकघर भवन का मरम्मत मद में पैंतालीस लाख रुपए या नव निर्माण करने से जुड़ी रिपोर्ट सौंपकर मानव रहित घोषित करने...