बोकारो, अक्टूबर 9 -- बोकारो जिले के उपडाकघर चंदनकियारी की लचर व्यवस्था के कारण खाता धारक परेशान हैं पिछले डेढ़ दो महिने से स्थिति बेहद खराब हो गया है । उपडाकघर से मिली अनोपचारिक जानकारी के मुताबिक प्रति माह लगभग पचास से साठ लाख रूपये का लेने देन इस शाख से ग्राहक करते हैं जिसमें सभी 18 शाखओं का भी लेनदेन शामिल रहता है। सबसे मजे कि बात है कि पोस्टमास्टर के अलावे तीन सहायक पदस्थापित हैं जिनके भरोसे लेन देन,रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट,आवर्ति जमा,सावधि जमा समेत अन्य कार्य होता है परंतु पिछले 27 अगस्त के बाद से पोस्टमास्टर समेत तीन सहायक चिकित्सीय अवकाश पर हैं। ग्रामीण क्षेत्र चंदनकियारी में पर्व त्योहार के उपलक्ष्य में पैसा का लेने देन बंद रहना न केवल विभागीय पदाधिकारी की उदाशिनता को दर्शाता है बल्कि समाज में उपडाकघर के प्रति भ्रामक अफवाह फैल सकता ह...