सुल्तानपुर, फरवरी 13 -- बारह किमी की जगह पच्चास किमी का उपभोक्ताओं को लगाना पड़ रहा है चक्कर कुड़वार, संवाददाता। उप डाकघर कुड़वार सहित दस ब्रांच डाकघर का संचालन अमेठी जिले से संचालित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद भी उपडाकघर का संचालन जिले से नहीं हो सका। लगभग दो दशक से कुड़वार उपडाकघर व इसके अधीन दस ब्रांच डाकघर का संचालन बारह किमी दूर प्रधान डाकघर सुलतानपुर से हटाकर पच्चास किमी दूर अमेठी से जोड़ दिया गया। तब से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एफडी,आरडी सहित अन्य भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को महीने से अधिक समय तक इन्तजार करना पड़ता है। भुगतान के लिए पहले कागज उपडाकघर कुड़वार से अमेठी जाता है। वहां से प्रधान डाकघर सुलतानपुर और फिर वापस अमेठी जाकर कुड़वार ...