भभुआ, मई 12 -- पैसों की जमा-निकासी करने आए उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी भगवानपुर, रामपुर व अधौरा की शाखाओं से डाक लेकर आते हैं कर्मी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर स्थित उपडाकघर के पास के बंद चापाकल की लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मरममत नहीं करा रहा है, जिससे न सिर्फ उपभोक्ताओं और डाककर्मियों बल्कि इस रास्ते से आने-जानेवाले राहगीरों और स्कूली बच्चों को इस गर्मी के मौसम में परेशानी हो रही है। इस उपडाकघर में रामपुर, भगवानपुर व अधौरा प्रखंड की कई शाखाओं का डाक लेकर कर्मी यहां आते हैं। जब उन्हें प्यास महसूस होती है, तब दूर किसी दुकान पर पानी पीने जाते हैं। लेकिन, दुकानदार भी उनकी दुकान से बिना कुछ खरीदकर खाए पीने के लिए पानी नहीं देते हैं। उनका कहना होता है कि वह भी दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं। गोविन्द सिंह औ...