उरई, अक्टूबर 7 -- कालपी। संवाददाता शासन ने भले ही एमएसपी पर ज्वार और बाजरा खरीदने के लिए क्रय केन्द्र शुरू कर दिए हो लेकिन किसानो का रूझान उनकी तरफ नही है अभी तक तहसील क्षेत्र में अपनी उपज बेचने के लिए महज 74 किसानों ने पंजीकरण कराया है। शासन प्रतिवर्ष किसानो की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए सीजन बार क्रय केन्द्र खोलता है और इसी के चलते फूड कारपोरेशन आफ इंडिया को खरीफ की फसल में किसानों से ज्वार और बाजरा खरीदने के निर्देश दिए गए है जिसके चलते तहसील क्षेत्र में विभाग द्वारा गल्ला मण्डी व कदौरा मण्डी परिसर में 1 अक्टूबर से क्रय केन्द्र खोल रखे हैं जो 31 दिसम्बर तक चलेगे लेकिन अभी किसानो का रूझान इधर नहि है। गल्ला मण्डी परिसर मे स्थापित केन्द्र की प्रभारी रूचि ओमर के अनुसार अभी तक महज 74 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीकरण कराया है ...