जहानाबाद, नवम्बर 26 -- जहानाबाद नगर संवाददाता। शहर में संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया। मार्च अंबेडकर चौक से शुरू होकर अरवल मोड़ पर पहुंचा। वहां पहुंचकर मार्च सभा के रूप में बदल गई। इस मौके पर भक्तों ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान और मजदूर विरोधी है। सरकार पूंजीपतियों के ध्यान में रखकर काम कर रही है। किसानों को उपज का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उपज पर समर्थन मूल्य को कानूनी रूप देने की मांग की गई। उर्वरक की कालाबाजारी समाप्त करने की मांग की गई। बहाली में ठेका प्रथा बंद करने की मांग की गई। मार्च का आयोजन किसान आंदोलन के पांचवें वर्षगांठ के अवसर पर किया गया था। इस मौके पर किसान महासभा के रामाधार सिंह, शौकीन यादव, ओम प्रकाश, उमाकांत शर्मा,डा नरेंद्र शर्मा,सीटू के सुरेंद्र मिस्त्री सम...