बिजनौर, नवम्बर 8 -- उप जिला निर्वाचन अधिकारी वान्या सिंह ने शनिवार को विशेष प्रगाढ़ निरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को सुबह व्यवस्थित एवं निर्वात रूप से संपन्न कराने के दृष्टिगत विधानसभा 22-बिजनौर के अंतर्गत चयनित मतदेय स्थलों क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। शनिवार को निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण कार्य संतोषजनक पाया गया तथा संबंधित बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में गणना प्रपत्र उपलब्ध पाए गए। जिससे कार्य में कोई रुकावट नहीं आई। निरीक्षण के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि मतदाताओं द्वारा इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग किया उपलब्ध कराया जा रहा है तथा वे प्रपत्र प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों का...