विकासनगर, मई 5 -- उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में नवनिर्मित पैथोलोजी लैब का शुभारंभ सोमवार को विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। लैब में सभी अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों से लैस है। विधायक ने कहा कि लैब से विकासनगर के साथ ही पूरे जौनसार-बावर क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उपजिला चिकित्सालय में पहले लैब के लिए काफी कम स्थान था। एक छोटे से कमरे से लैब का संचालन किया जाता था। जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दो माह पहले अस्पताल परिसर में नवनिर्मित भवन में लैब को शिफ्ट किया गया था। जिसका सोमवार को विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विधिवत उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। विकासनगर उपजिला चिकित्साल को भी सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। पहले यहां लैब एक छोटे...