संभल, जनवरी 30 -- एसडीएम व कार्यवाहक ईओ निधि पटेल ने नगर पालिका के अस्थाई कार्यालय गांधी पार्क में बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने सभासदों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। बैठक की शुरूआत सभी सभासदों से परिचय के साथ की। इसके बाद सभी से वार्डो की समस्याओं के बारे में जानकारी और उनके सुझाव लिए। सभासदों ने जलकल विभाग से संबंधित लीकेज और उन गड्ढों की मरम्मत न होने की शिकायत दर्ज कराई साथ ही वार्डो में कार्य न होने की बात कही। उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोग जनता से जुड़ी शिकायतों को उनके सामने रखें। प्रयास किया जाएगा कि उनका त्वरित निस्तारण हो। बैठक में तरुण कुमार नीरज,अमन कोरी,नवकांत शर्मा,निशांत शर्मा,कपिल कुमार,सचिन रस्तोगी, मनोज कुमार, शहवाज खान अन्ना, मोहित दिवाकर, दयाराम कनोजिया, मेघा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...