बरेली, जून 14 -- फ़ोटो 01 शरीफनगर गोशाला का निरीक्षण करतीं एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव। बहेड़ी। आग बरसती गर्मी को देखते हुए एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने शरीफनगर गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंश के लिए चारा और पानी की उपलब्धता व व्यबस्था देखी। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने गोशाला प्रबंधन को गोवंश की देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए चारा और पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मानसून के समय वर्षा के दौरान बाढ़ की संभावना के देखते हुए उससे बचाव की तैयारी के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में गोवंश की सुरक्षा और देखभाल के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। निरीक्षण के दौरान बीडीओ शेरगढ़ और पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने गोशाला में गोवंश की देखभाल के लिए सहयोग कर...