सहारनपुर, फरवरी 19 -- तीतरों। उपजिलाधिकारी ने गांव बरसी में महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए। गांव बरसी के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से आकर हजारों श्रद्धालु मंदिर के ग्रभ गृह में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने मेला कमेटी से मेला परिसर में लगने वाली दुकानों व अन्य उपकरणों की भी जानकारी ली। मेला कमेटी के अध्यक्ष आदेश कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय मेले की तैयारी कई दिनों से जोरों पर हैं। महाशिवरात्रि की रात्रि से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। इस दौरान तहसीलदार नकुड जसमेंद्र सिंह, विकास तोमर, अमित कुमार, हनी सिंह, विनोद कुमार, मनोज कुमार, प्रिंस चौधरी आदि मौजूद रहे।...