अयोध्या, जनवरी 9 -- बीकापुर,संवाददाता। क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी व जन हितकारी बनाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी श्रेया की अध्यक्षता में कानूनगो एवं लेखपालों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आय,जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के लंबित प्रकरणों के साथ-साथ पेंडिंग आईजीआरएस शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। उपजिलाधिकारी श्रेया ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आम जनता से जुड़े प्रमाण पत्रों को समयबद्ध,पारदर्शी एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनावश्यक देरी य लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पेंडिंग आईजीआरएस मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने,शिकायतकर्ताओं से समन्वय बनाए रखने तथा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने पर ...