सीतापुर, मई 3 -- लहरपुर, संवाददाता। उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, विशेष टीकाकरण टीडी व डीपीटी स्कूल आधारित अभियान की समीक्षा के लिए एक तहसील टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने विगत 24 अप्रैल से आगामी 10 मई तक चलने वाले टीडी व डीपीटी स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की। इस मौके उन्होंने टीडी टीकाकरण के लिए आशा और आंगनबाड़ी को सहयोग करने के निर्देश दिये। टीडी टीकाकरण समीक्षा में उन्होंने तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक प्रयास करने के लिए की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...