चंदौली, जुलाई 26 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर कुछ विभागों की ओर से खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपेक्षित प्रगति लाने की हिदायत दी। उन्होंने उप जिलाधिकारियों की ओर से राजस्व वादों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दिया। साथ ही अगली बैठक तक राजस्व वादों की संख्यां में अच्छी कमी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि तहसीलदार या नायब तहसीलदार काम में लापरवाही करते हैं तो लिखा-पढ़ी में अवगत कराएं। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगले महीने की बैठक मे...