चंडीगढ़, जून 23 -- देशभर में पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुए थे। सभी के नतीजे आज घोषित हो गए। इस बीच, पंजाब की लुधियाना पश्चिमी सीट पर आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत हुई है, जबकि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। आशु दूसरे नंबर पर रहे। इस हार के बाद उन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। आशु ने कहा कि वह हार की जिम्मेदारी लेते हैं और इसलिए उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है। हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आशु ने कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान से अपने प्रचार अभियान के लिए अपनी चुनी हुई टीम मांगी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने अपनी क्षमता के अनुसार चुनाव लड़ा था लेकिन हार हुई। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आशु के इस्तीफे के ...