खगडि़या, जुलाई 12 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले में पंचायत उपुचनाव के सभी परिणामों की घोषणा शुक्रवार को मतगणना समाप्ति के बाद कर दी गई है। उपचुनाव में सदर प्रखंड के बछौता पंचायत से हेमंत कुमार, मानसी प्रखंड के सैदपुर पंचायत से कुमकुम यादव, परबत्ता के सियादतपुर अगुवानी से देवेन्द्र शर्मा व गोगरी प्रखंड के मदारपुर पंचायत से ललिता कुमारी मुखिया चुनी गई। वही बेलदौर के कैंजरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रियंका कुमारी ने बाजी मारी। सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के मुखिया पद पर हेमंत कुमार ने विजय दर्ज की तो गौड़ाशक्ति पंचायत के वार्ड संख्या नौ से निरंजन चौधरी ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 11 मतों से परास्त कर दिया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सदर बीडीओ पूरण साह ने शुक्रवार को बताया कि बछौता पंचायत में मुखिया पद के लिए पांच उम्मीदवा...