अयोध्या, मई 6 -- सोहावल,संवाददाता। नगर पंचायत खिरौनी में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड संख्या एक विसुहिया के सभासद पद के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। पार्टी ने इस वार्ड पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। यह सीट सपा सभासद के निधन से रिक्त हुई थी। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी को बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। उपचुनाव में सपा की पार्वती देवी ने भाजपा की विंदू रावत को 36 मतों से हराकर जीत हासिल की। सोमवार सुबह तहसील मुख्यालय पर आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद पहले राउंड में सपा प्रत्याशी ने 228 मत हासिल कर भाजपा प्रत्याशी से 107 मतों से बढ़त बना ली। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 101,निर्दल लक्ष्मी को सात मत मिले, जबकि दो मत अवैध रहे। दूसरे राउंड की गिनती में सपा को 177,भाजपा को 248,निर्दल को तीन मत मिले। परिणा...