नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। पूर्व विधायक राजेश गुप्ता के पार्टी छोड़ने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि वह नगर निगम उपचुनाव में अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी। पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप ने उन्हें चार बार विधायक का चुनाव लड़ाया। इस बार वह विधायक का चुनाव नहीं जीत पाए। नगर निगम उपचुनाव में वह अपनी पत्नी के लिए पार्षद टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने भारी मन से उन्हें टिकट नहीं देने का तय किया। इससे नाराज होकर उन्होंने अशोक विहार वार्ड से एक निर्दलीय उम्मीदवार उतारा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...