खगडि़या, जून 28 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया पद के लिए हो रहे उपचुनाव में जहां कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराए हैं। वही मुखिया पद के लिए हो रहे उपचुनाव में देवेंद्र प्रसाद शर्मा के दो पुत्र विपुल कुमार और सोनेलाल शर्मा ने भी मुखिया पद से भाग्य आजमा रहे हैं। गत बुधवार को नामांकन वापसी लेने का अंतिम दिन था। जिसमें देवेंद्र प्रसाद शर्मा के दोनों पुत्र विपुल कुमार और सोनेलाल शर्मा ने मुखिया पद से नामांकन का दावेदारी को वापस ले लिया। जिससे अब मुखिया पद के उपचुनाव में कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सियादतपुर अगुवानी पंचायत में कुल 19 वार्ड हैं तथा कुल मतदाताओं की संख्या- 8967 है। आगामी 9 जुलाई को उपचुनाव के दौरान सभी मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे। पंचायत उपचुनाव ...