सीतामढ़ी, जुलाई 10 -- सोनबरसा। पंचायत उप चुनाव के तहत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21, कचोर पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए घुरघुरा हनुमान नगर के वार्ड आठ, जयनगर में वार्ड सात और खाप खोपराहा पंचायत के वार्ड पांच के कचहरी पद में के रिक्त पड़े पद पर उप चुनाव प्रखंड में अवस्थित मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए मतदाता पहुंच कर कतारबद्ध खड़े हो गये व अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में खड़े कुल जिला परिषद के छह प्रत्याशी, कचोर में मुखिया के 10 प्रत्याशी समेत घुरघुरा, जयनगर व खाप खोपराहा पंचायत के प्रत्याशियों के भाग्य के फैसला को इवीएम में कैद कर ...