सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- सोनबरसा। पंचायत उपचुनाव 2025 के सफल और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर मंगलवार को सोनबरसा स्थित श्री नंदीपत जीतु उच्च विद्यालय में संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 आशीष आंनद और बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों, पेट्रोलिंग दलों, मतदान ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों और दंडाधिकारियों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान कराने से जुड़े तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवांछनीय गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्...