लखनऊ, अगस्त 13 -- नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में एक सीट सपा व एक सीट भाजपा के खाते में गई है। वहीं नगर पालिका परिषद के सदस्यों की सात सीटों में से चार सीटें निर्दलियों ने जीती हैं और तीन सीटें भाजपा ने जीती हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। सीतापुर की नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के अध्यक्ष पद पर सपा के प्रत्याशी आमिर अरफात ने जीत दर्ज की है। वहीं सीतापुर की ही मिश्रिख नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा की सीमा भार्गव ने जीत हासिल की है। अमरोहा की नगर पालिका परिषद धनौरा वार्ड संख्या 16 के सदस्य पद पर भाजपा की दयावती, कन्नौज की नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज वार्ड नंबर तीन के सदस्य पद पर भाजपा की गीता देवी, कन्नौज की ही नगर पालिका परिषद छिबरामऊ वार्ड संख्य...