महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी को विधानसभा उपचुनाव में जीत मिलने पर पदाधिकारियों की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखा छोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि यह सफलता पंजाब के वर्ष 2027 के चुनाव का सेमीफाइनल है। पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को दो सीट मिली है। अन्य दलों को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा। पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने कहा कि यह चुनाव परिणाम गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा तय करेगी। गुजरात के लोग आम आदमी पार्टी में केजरीवाल मॉडल को पसंद करने लगे हैं। इस अवसर पर जिला सचिव छोटेलाल खरवार, कृष्णा कसौधन, राममिलन चौरसिया, श्रवण वर्मा, कमरूद्दीन, मैनुद्...