औरंगाबाद, जून 17 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड परिसर में मंगलवार को अमिलौना पंचायत के मुखिया पद और चंदा पंचायत के सरपंच पद सहित अन्य पंच और वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। बीडीओ मो. यूनुस सलीम ने बताया कि अमिलौना पंचायत के मुखिया डॉ. तारकेश्वर प्रसाद ने अगस्त 2024 में इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद रिक्त था। उपमुखिया द्वारा पंचायत का कार्य देखा जा रहा था। विभाग के निर्देश पर नामांकन लिया जा रहा है। पहले दिन रामबरत राम और दूसरे दिन दिनेश राम ने अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के बीच नामांकन दाखिल किया। समर्थकों ने देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मतदान 9 जुलाई को होगा, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। चंदा पंचायत में सरपंच नीलम देवी की 12 जून 2024 को मृत्यु के बाद रिक्त सरपंच पद के लिए रागिनी कुमारी, शांति देवी औ...