बांका, जून 16 -- बांका। एक संवाददाता बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद के उपचुनाव में इसबार पहली बार ई वोटिंग की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा लागू की गई है। इसके तहत दिव्यांग, बुजूर्ग, असाध्य रोगी, गर्भवती महिलाएं आदि के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इसके लिए आगामी 13 जून से 22 जून तक ऐसे मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि की घोषणा की गई है। आगामी 28 जून को मतदान होना निश्चित है। ई वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले मतदाताओं को 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक ई वोटिंग के तहत मतदान कराया जाएगा। इसके लिए नगर परिश्ज्ञद के सभी वार्ड के लिए पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...