सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- उपचुनाव में अमरजीत प्रधान और नीलम बीडीसी निर्वाचित गोसाईंगंज, संवाददाता जयसिंहपुर विकासखंड के राजापुर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के उपचुनाव में अमरजीत निर्वाचित हुए, जबकि हयातनगर बीडीसी पद के लिए नीलम ने जीत दर्ज की। शुक्रवार को हुई मतगणना के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) दलगंजन सिंह ने निर्वाचित प्रधान और बीडीसी को प्रमाणपत्र प्रदान किया। राजापुर ग्राम पंचायत के प्रधान राम सरन वर्मा के निधन के बाद खाली हुए पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जबकि वार्ड संख्या 52, हयातनगर की बीडीसी सदस्य गायत्री देवी के निधन से रिक्त हुए पद के लिए 2 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में थे। 19 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ, और 21 फरवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई।राजापुर प्रधान पद के उपचुनाव में अमरजीत ने शांति को 7...