सुपौल, जून 21 -- सुपौल, एक संवाददाता । सदर प्रखंड की 12 पंचायतों में विभन्नि रक्ति पदों के लिए उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के बाद समर्थकों द्वारा अपने चेहते प्रत्याशी को माला पहना कर स्वागत किया गया। इस बाबत सहायक नर्विाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कालीचरण ने बताया कि प्रखंड में कुल 12 पंचायतों में विभन्नि रक्ति पदों के लिए कुल 23अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। कहा कि शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवक्षिा कार्य 21 से 23 जून, नाम वापसी 25 जून जबकि अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक आवंटन कार्य 26 जून को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव नौ जुलाई तथा मतगणना 11 जुलाई को होगी। हरदी पश्चिम से सरपंच पद के पांच, वीणा से पंचायत समिति सदस्य के पद के दो तथा सदस्य पद के लिए एक, सुखपुर-सोल्हनी से ए...