सीतापुर, जुलाई 22 -- महमूदाबाद/मिश्रिख, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा करने का क्रम जारी है। सोमवार को महमूदाबाद में आठ नामांकन पत्र खरीदे गए और दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार को नदीम अहमद ने एक, अमीर अहमद ने एक, फरहा मीसम रिज़वी ने एक, पुतान ने एक नामांकन पत्र खरीदा। वहीं तसनीम बानो और शिल्पी गुप्ता ने निर्वाचन अधिकारी बीके सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल कर दिया। तीन दिनों में 31 नामांकन पत्र बिक चुके हैं, जबकि तीन लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। यह प्रक्रिया 26 जुलाई तक चलेगी। 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं, नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य के अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्रों की बिक्री की शुरुआत हो गयी है। एसडीएम शैलेंद्र मिश्र व सहायक रिट...