घाटशिला, अक्टूबर 13 -- डुमरिया। घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर जनता को रिझाने के लिए प्रत्याशी अपनी पूरी ताकर झोंक रहे हैं। अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन के टिकट की आस में चंपाई सोरेन भी विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर वोटरों से भाजपा को जीताने की अपील कर रहे हैं। इस क्रम में चम्पाई सोरेन रविवार को मुसाबनी प्रखंड के पारूलिया पंचायत के पारूलिया गांव के नीचे टोला शिव मंदिर एवं डुमरिया मुसाबनी मुख्य सड़क नाला किनारे स्थित काली मंदिर में बैठक कर कालीबाड़ी मंदिर के बाबाओं एवं ग्रामीण मतदाताओं से मिले तथा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। मौके पर जगन्नाथ गिरि, दिवाकर गिरि, निपेन्दर गिरि, रेवोती दास समेत भाजपा समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...