नैनीताल, नवम्बर 12 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद रिक्त रह गई सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की खरीद की प्रक्रिया जारी है। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 2268 सीटों पर उप चुनाव होना है। नामांकन पत्रों की खरीद का आज गुरुवार को अंतिम दिन होगा। जबकि, 14 नवंबर तक जमा किए जा सकेंगे। डीपीआरओ सुरेश बैनी ने बताया कि नामांकन पत्रों की खरीदारी को 11 से 13 नवंबर तक की तिथि निर्धारित है, इस बीच प्रत्याशी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालयों से नामांकन पत्र खरीद सकेंगे। 14 नवंबर तक दाखिल किए जाएंगे। 15 नवंबर को जांच होगी, जबकि 16 नवंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 22 नवंबर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक में...