मोतिहारी, जून 22 -- मधुबन। प्रखंड की दो पंचायतों के दो वार्डों में पंच के लिए नामांकन नहीं होने से दोनों पद रिक्त रह गए हैं। वहीं वार्ड के तीन पदों पर एक-एक नामांकन होने से तीनों अभ्यर्थी दुलमा के वार्ड 12 से उमेश सहनी, मधुबन उतरी के वार्ड 4 से रागिनी देवी व गड़हिया के वार्ड नं.1 से अजय कुमार गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित मान लिए गए हैं। अब दो पदों के लिए 8 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रह गए हैं। बीएओ ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। सवंगिया पंचायत से सरपंच के लिए हीरालाल सहनी,लालबाबू सहनी,देवीलाल सहनी,विश्वनाथ सहनी व राम प्रसाद ठाकुर,मधुबन दक्षिणी के वार्ड 9 से वार्ड सदस्य के लिए उदय कुमार सहनी,भिखारी भगत,हरिवंश भगत चुनावी मैदान में रह गए हैं। बताया कि नाम वापसी 24 से 25 जून तक,अभ्यर्थी ...