घाटशिला, नवम्बर 7 -- घाटशिला, संवाददाता। झारखंड सरकार के भू-राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों के हर समस्या का समाधान करने को लेकर कई प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशासनिक पदाधिकारी आपके पंचायत में जाकर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने यह बातें गुरुवार को धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत के दिल्ली गेट के समीप ग्रामीण एवं युवा खिलाड़ियों के साथ बैठक में कहीं। उपचुनाव के बाद खिलाड़ियों के लिए खुलेगी कोचिंग मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर तरह की सुविधा प्रदान कर रही है। जहां तक घाटशिला के खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच देने की बात है तो विधान सभा उप चुनाव के बाद घाटशिला में खिलाड़ियों के...