भागलपुर, जुलाई 12 -- कहलगांव प्रखंड के तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को ट्रायसेम भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। जिला पशुपालन पदाधिकारी बांका राजीव रंजन की देखरेख में हुए इस मतगणना में लगमा पंचायत से पूर्व मुखिया स्व. संतोष कुमार यादव की पत्नी विद्योतमा कुमारी यादव ने मुखिया पद पर 2202 मत प्राप्त कर 1300 मतों से जीत हासिल की। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्चना देवी को 902 मत मिले, जबकि संजय यादव को 870 और जयप्रकाश दास को 652 मत प्राप्त हुए। नंदलालपुर पंचायत में पूर्व मुखिया प्रभा देवी ने 1413 मत प्राप्त कर 45 मतों से विजय प्राप्त की। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी किरण देवी को 1368 मत, नीलम कुमारी को 882, लालमुनि देवी को 316, चांदनी देवी को 98 और लक्ष्मी देवी को 81 मत मिले। घोघा पंचायत के वार्ड 12 में छविनाथ मं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.