नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भावी राजनीतिक तस्वीर के संकेत देते है। इनमें जहां आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी ताकत दिखाई है, वहीं भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी मौजूदा स्थिति बरकरार रखी है। हालांकि, केरल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ वामपंथी गठबंधन को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ से लगा झटका काफी अहम है। वैसे तो इन पांच सीटों पर उपचुनाव से बहुत ज्यादा मायने नहीं निकाले जाने चाहिए, लेकिन पिछले कुछ महीनों के बेहद अहम घटनाक्रमों और भावी परिस्थितियों के मद्देनजर इनका महत्व काफी ज्यादा है। ऑपरेशन सिंदूर, जातीय गणना का फैसला और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों का भी थोड़ा बहुत असर इन पर महसूस किया जा सकता है। इन उपचुनाव से सबसे ज्यादा स...