बेगुसराय, जून 11 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। पंचायत उपचुनाव की घोषणा होते ही संबंधित पंचायत में लोगों के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चौक-चौराहों सहित गांव की गलियों में चुनावी हलचल की शुरुआत हो चुकी है। पंचायत प्रतिनिधियों के लिए होने वाले इस उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में दावेदारी देने वाले लोगों द्वारा आम लोगों के बीच जाकर संपर्क साधने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कुल आठ पद पर उपचुनाव कराया जाना है। उपचुनाव के लिए खाली होने वाले पद में सागी पंचायत के वार्ड नंबर सात की पंच सदस्य के द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के कारण यह पद रिक्त हुआ था। वहीं, दौलतपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात की वार्ड सदस्य का असामयिक निधन के बाद यह पद रिक्त था। वहीं बाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य का असामयिक निधन क...