बिहारशरीफ, जून 28 -- हिलसा के वार्ड संख्या नौ तो अस्थावां के वार्ड संख्या तीन में पड़े वोट 30 जून को होगी मतगणना, सात प्रत्याशिों का भाग्य ईवीएम में बंद फोटो: हिलसा01-हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ के बूथ पर वोट देने के लिए कतार में लगी महिला मतदाता। हिलसा02-हिलसा में बूथ पर वोट देने के लिए जाती 95 वर्षीय सुदमिया देवी। अस्थावां 01: अस्थावां में वोट देने के लिए कतार में मतदाता। अस्थावां 02: अस्थावां में वोट देकर निकलते उपमुख्य पार्षद अजीत कुमार पासवान। हिलसा, अस्थावां। निज संवाददाता। नगर निकाय उपचुनाव शनिवार को शांति से संपन्न हो गया। हिलसा के वार्ड नंबर नौ और अस्थावां के वार्ड संख्या तीन में हुए मतदान में भीषण गर्मी के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। दोनों जगहों में हुए मतदान के बाद सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया...