मुजफ्फरपुर, जून 30 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद के वार्ड 24 के पार्षद पद पर ललन साह की पत्नी सुनीता देवी ने कब्जा जमाया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मुन्ना साह की पत्नी सुनीता देवी को 121 मतों से पराजित किया। एसडीओ पश्चिमी सह निर्वाची पदाधिकारी श्रेयाश्री ने प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बताया कि विजेता सुनीता देवी को 425 मत, प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को 304 मत, उमापति देवी को 250 मत तथा जुलेखा खातून को 79 मत मिले। जीत की घोषणा होते ही वार्ड पार्षद के समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, मिठाइयां बांटीं और पटाखे छोड़े। इससे पहले सोमवार को मनरेगा भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हुई। एआरओ सह बीडीओ मीनू कुमारी, सीओ पिंकी राय और एमओ दीपक कुमार के अलावा विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ दारोगा नीतीश कुमार और एएसआई महेंद...