मुजफ्फरपुर, जून 19 -- साहेबगंज। प्रखंड क्षेत्र में सरपंच, पंच और वार्ड सदस्यों की खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार तक विभिन्न पदों के लिए दो ने नामजदगी के पर्चे भरे। प्रभारी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पिंकी राय ने बताया कि पहाड़पुर मनोरथ पंचायत में सरपंच, वार्ड सात में वार्ड सदस्य, हुस्सेपुर वार्ड चार में वार्ड सदस्य, सरैया वार्ड सात में वार्ड सदस्य एवं विशुनपुर कल्याण वार्ड तीन में पंच पद के लिए 14 जून से नामांकन चल रहा है। 21 से 23 जून तक संवीक्षा, 24 से 25 तक नाम वापसी और नौ जुलाई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं, 11 जुलाई को मनरेगा भवन में सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...