बिजनौर, अगस्त 11 -- चांदपुर। नगर के मोहल्ला साहूवान वार्ड नंबर 16 में सोमवार को सभासद का उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। करीब 1259 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी देहात ने पुलिस फोर्स के साथ किया निरीक्षण। कल तहसील प्रांगण में मतगणना होगी। नगर के साहूवान वार्ड 16 के सभासद रमेश गर्ग का डेढ़ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते देहांत हो गया था, तभी से यह सीट खाली पड़ी थी। जिसमें सभासद का उपचुनाव नगर के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ है। उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में है। लगभग 2560 वोटो में से 1259 वोट पड़े हैं इसका मतदान प्रतिशत 49.17 रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ है और मतदाता अपने मतस्थल पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर एसपी ग्रामीण विनय कुमार ने वैदिक कन्या इंटर कॉल...