मुजफ्फरपुर, जून 28 -- साहेबगंज। नगर परिषद के वार्ड 24 में शनिवार को उपचुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान हुआ। एसडीओ पश्चिमी सह निर्वाची पदाधिकारी श्रेयाश्री ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। करनौल चतुर्भुज स्थित पुस्तकालय स्थित दो मतदान केंद्रों पर कुल 1435 मतदाताओं में 1058 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 24 एक दक्षिणी भाग पर 308 महिला मतदाता व 232 पुरुष मतदाता तथा 24 दो उतरी भाग मतदान केंद्र पर 274 महिला मतदाता व 244 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार और दारोगा नीतीश कुमार सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...