मुंगेर, जून 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 में शनिवार को वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। नगरपालिका उपनिर्वाचन 2025 के निर्वाची पदाधिकारी उपिवकास आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि शनिवार वार्ड नंबर 21 में बनाए गए सभी 5 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। शाम 5 बजे तक 32.43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान समाप्ति के साथ वार्ड पार्षद पद के दो उम्मीदवार रौशनी राज और मो.गुलजार अली का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मतदान केन्द्र उर्दू मध्य विद्यालय सनायकित्ता (पूर्वी), उर्दू मध्य विद्यालय सनायकित्ता (मध्य), उर्दू मध्य विद्यालय सनायकित्ता (पश्चिम), उर्दू मध्य विद्यालय सनायकित्ता (दक्षिण) और आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 38 में बने मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। म...