अमरोहा, अगस्त 11 -- स्थानीय नगर पालिका के वार्ड संख्या 16 में सभासद पद पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी पूरी हो गई हैं। रविवार शाम मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई। गौरतलब है कि वार्ड सभासद राजबाला सैनी का बीते दिनों बीमारी से निधन हो गया था। हाल ही में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई थी। अब सोमवार को मतदान होगा। प्रशासन ने लायंस कन्या इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर बेरिकेडिंग कराई है। चुनाव में 499 पुरुष व 474 महिला समेत कुल 973 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। चुनाव मैदान में गुरविंदर कौर, संगीता देवी, पुष्पा व भाजपा प्रत्याशी दयावती आमने-सामने हैं। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...