मुजफ्फरपुर, जून 18 -- औराई। प्रखंड क्षेत्र में चार पंच एवं एक ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नौ जुलाई को मतदान होगा। वहीं, 11 जुलाई को मतगणना होगी। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी विनीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रतवारा पूर्वी, औराई एवं भलूरा पंचायत में पंचायत उपचुनाव की तिथि निर्धारित हो चुकी है। नामांकन चल रहा है। नाम वापसी की तिथि 24 जून को है। पांचों मतदान केंद्र पर नौ जुलाई को वोट डाले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...