बदायूं, फरवरी 9 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कराया गया है। इसमें नामांकन प्रक्रिया पूरी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई है। पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट अधिकारी मौजूद रहे। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य के अलावा वार्ड मेम्बर निर्विरोध घोषित कर दिये गये हैं। क्योंकि इन के पदों पर केवल एक-एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसीलिए निर्विरोध का रास्ता साफ है। वहीं अब केवल ग्राम प्रधान पद के लिए ही चुनाव कराया जायेगा। शनिवार को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को सुबह 10 बजे से ब्लाक एवं जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया को शुरू किया गया। जिला पंचायत और ब्लाकों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। जिसमें अंबियापुर...